खबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से आई है...जहां एक घर में अचानक धमाका हुआ...जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है...मरने वालों में 4 बच्चे शामिल हैं...धमाका धोलाहाट इलाके में एक घर में हुआ...बताया जा रहा है कि हादसा सिलेंडर फटने से हुआ है
यह वाकई बहुत ही दुखद और चिंताजनक घटना है। दक्षिण 24 परगना के धोलाहाट इलाके में एक घर में सिलेंडर फटने से हुई इस धमाके में 7 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं। ऐसे हादसे किसी भी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति होते हैं। यह भी बड़ा सवाल उठाता है कि सिलेंडर से संबंधित सुरक्षा मानकों को लेकर और सख्ती से ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।